Mumbai Accident: मुंबई के कुर्ला में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक बस अचानक बेकाबू हो गई और कई लोगों को कुचलती हुई निकल गई. बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
कई गाड़ियों को भी मारी टक्कर
बेकाबू इंटरसिटी की बस ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारा है. हादसे की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंचकर राहत और बचाव में जुटे हैं.
#WATCH | Mumbai: 3 people died and 20 injured after an intracity bus going from Kurla to Andheri crushed several vehicles and people on the road. https://t.co/Jsg7RWPghN pic.twitter.com/LxduF025Ro
— ANI (@ANI) December 9, 2024
बस का ब्रेक हो गया था फेल
वहीं,घटना को लेकर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा है कि बस कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई थी. उसका ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. ड्राइवर डर गया और उसने ब्रेक दबाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति तेज हो गई. जिसके बाद बस आगे बढ़ती चली गई. उन्होंने कहा कि ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और 30 से 35 लोगों से बस टकरा गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, 4 लोगों की हालत गंभीर है.
#WATCH | Dilip Lande, Shiv Sena MLA says, " A bus which left from Kurla Station, its brake got failed and the driver lost the control of the bus. Driver got scared and instead of pressing the brake, he pressed the accelerator and the speed of the bus increased. He couldn't… https://t.co/aYuqFfk6Ks pic.twitter.com/wLu8iqXsJX
— ANI (@ANI) December 9, 2024
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस