नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, सीएम शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में आज यानी रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. नागपुर के बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ.

By Pritish Sahay | December 17, 2023 5:11 PM
an image

महाराष्ट्र के नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में आज यानी रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. नागपुर के बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ. सोलर इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना उस इमारत में हुई जहां कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले बूस्टर का उत्पादन किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब उत्पादों को सील किया जा रहा था.

मुआवजे का ऐलान

वहीं, घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने ट्वीट कर लिखा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई. यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है. इसमें नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं. राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी.

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस करेंगे घटनास्थल का दौरा
इधर,  सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए धमाके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल का दौरा करने जा रहा हूं. सीएम ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. हम इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाएंगे. गौरतलब है कि विस्फोट बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर इकाई में हुआ है. कोंढाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित फैक्टरी में हुई, जिससे इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा. उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 12 कर्मचारी मौजूद थे. इस विस्फोट में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई.

घटना की जारी है जांच

घटना के बाद घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी श्रमिकों को इमारत से निकाल लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है. वहीं विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Lok Sabha Security Breach: कौन है आरोपी महेश कुमावत, मास्टरमाइंड ललित के साथ रची थी साजिश, क्या था पहला प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version