Nagpur Violence : नागपुर में हिंसा भड़काने वाले फहीम खाने के घर पर चला बुलडोजर

Nagpur Violence : नागपुर में हिंसा भड़काने के आरोपी फहीम शमीम खान के घर बुलडोजर चलाया गया. बुलडोजर द्वारा घर के उन सभी हिस्सों को गिरा दिया गया जो अवैध बनाए गए थे.

By Neha Kumari | March 24, 2025 1:03 PM
an image

Nagpur Violence : नागपुर में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार हुए फहीम शमीम खान के घर पर बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई फहीम द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए घर के हिस्सों को तोड़ने के लिए की गई. वह नागपुर के माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. उनपर आरोप है कि नागपुर में लोगों को जुटा कर उन्होंने हिंसा के लिए भीड़ को उकसाया था. इसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने फहीम शमीम खान को 21 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया था.

जांच की रिपोर्ट में क्या कहा गया?

पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर में हुई यह हिंसा बहुत दिनों से चल रही साजिश का नतीजा थी. रिपोर्ट में सामने आया है कि इस हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जा रहे फहीम खान ने कई कट्टरपंथी लोगों को जुटा कर नागपुर में दंगे को भड़काया.

क्यों हुआ था विवाद

विक्की कौशल की फिल्म छावा कुछ दिनों पहले सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी, जिसमें औरंगजेब के किरदार को दिखाया गया था. जिसके बाद से औरंगजेब को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी. इसके बाद जब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने औरंगजेब को एक महान और अच्छा शासक मानते हुए कहा था कि फिल्म में गलत तरीके से औरंगजेब की छवि को पेश किया गया है. वह क्रूर शासक नहीं थे. यह मामला और भी गरमा गया. साथ ही औरंगजेब के कब्र को हटाने की मांग भी शुरू हो गई.

नागपुर में हिंसा के आरोपी ने लड़ा लोकसभा चुनाव

जानकारी के मुताबिक, फहीम खान ने पिछले साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. वह अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से नागपुर सीट के लिए इस चुनाव में खड़े हुए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई थी.

यह भी पढ़े: Justice Yashwant Verma Cash Reserve: कैश विवाद में बुरे फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा, दिल्ली HC ने फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version