Coronavirus : बीएमसी ने एक निजी अस्पताल की सभी नर्सो को क्वारंटीन में रखने का निर्देश दिया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक निजी अस्पताल में दो नर्सों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार को उसे अपनी सभी नर्सों को पृथक वास में रखने और किसी भी अन्य मरीज को भर्ती नहीं करने का निर्देश दिया.

By Mohan Singh | April 10, 2020 4:44 PM
an image

मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक निजी अस्पताल में दो नर्सों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद शुक्रवार को उसे अपनी सभी नर्सों को पृथक वास में रखने और किसी भी अन्य मरीज को भर्ती नहीं करने का निर्देश दिया.

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दादर के सुश्रुत अस्पताल में 27 और 42 साल की दो नर्सों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि उसके बाद बीएमसी ने एहतियात के तौर पर इस निजी अस्पताल को अपनी सभी 28 नर्सों को वहीं पृथक वास में रखने और कोई भी नये मरीज को भर्ती नहीं करने को कहा है.अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने उन्हें सलाह दी है कि वे अपने खर्च पर सभी नर्सों का परीक्षण कराएं

बता दें, इस समय महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट गहराता ही जा रहा है. हर रोज बढ़ते जा रहे केसों के बीच शुक्रवार को कोरोना के 21 नए केस सामने आए है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1385 हो गयी है. महाराष्ट्र में अब तक इस जानलेवा वायरस की वजह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिन 21 केसों का पता चला है, उनमे से पुणे और मुंबई से सबसे अधिक मामले है.स्वास्थ्य विभाग के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार पुणे में 9, अकोला में 4, बुल्ढाना में 2, रत्नागिरी में एक केस का पता चला है. वहीं मुंबई के धारावी में भी 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

इससे पहले गुरूवार को एक दिन में कोरोना के 229 मामले सामने आए, जबकि 25 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. बुधवार को राज्य में 150 केस और 18 की मौत का आंकड़ा सामने आया.

मुंबई के धारावी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और यह राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.शुक्रवार को यहां 5 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है. खास बात यह है कि नए 5 केस में से 2 दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम से लौटे थे. बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version