आज होगी दोनों नेताओं के बीत मुलाकात: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता आज यानी बुधवार को दोपहर में उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. वहीं कल यानी गुरुवार को केजरीवाल राज्य प्रशासनिक मुख्यालय के सामने स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मिलेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल और मान ने देशव्यापी दौरे के तहत कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.
केन्द्र सरकार पर AAP ने लगाया आरोप: इधर, केन्द्र सरकार पर आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया कि वो दिल्ली की ईमानदार राज्य सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली के मामले में बेवजह दखल देकर चुनी हुई बहुमत की सरकार को परेशान कर रही है. इसी को लेकर केजरीवाल देशव्यापी यात्रा कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि केंद्र सरकार को हराने के लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होना चाहिए.
राज्यसभा में जीत के लिए कर रहे कवायद: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे राज्य सरकार को राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो एलजी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है. वहीं केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद देते हुए कहा है कि वो राज्यसभा में हमारा समर्थन कर रही है. गौरतलब है कि राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले विपक्षी एकता की बड़ी जीत होगी. का सेमीफाइनल होगा।