Maharashtra Bandh: बंबई हाई कोर्ट के फैसले को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी की महाराष्ट्र बंद को वापस लेने की अपील की है. बदलापुर मामले को लेकर शनिवार (24 अगस्त) के एमवीए ने बंद का आह्वान किया है. शरद पवार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि बंद का आह्वान संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट का भी सम्मान किया जाना चाहिए. ऐसे में उन्होंने बंद वापस लेने की अपील की है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बंद को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें