Ladli Behna Yojana : सरकारी नौकरी वाली महिलाएं उठा रही थीं लाभ, सरकार करेगी पाई-पाई की वसूली

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी पद पर कार्यरत महिलाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. सरकारी कर्मचारी महिलाएं, जिन्होंने लाडकी बहीण योजना के तहत सरकार से प्रति माह 1500 रुपये का लाभ लिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह योजना गरीब महिलाओं की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ महिलाएं इस योजना का गलत इस्तेमाल कर रही हैं.

By Neha Kumari | June 2, 2025 11:54 AM
an image

Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की सहायता के लिए लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत हर महीने 1,500 रुपये महिलाओं को सीधा बैंक खाते में दिया जाता है. लेकिन कुछ महिलाएं इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहीं थीं. जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो सरकारी पद कार्यरत होने के बावजूद इस योजना का लाभ उठा रही हैं, जिसे लेकर अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा सख्त कदम उठाएं जा रहे हैं. सरकार ने घोषणा किया है कि ऐसी महिलाएं जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रही थीं, उन्हें अभी तक मिली सारी धनराशि सरकार को लौटानी होगी.

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर ने जानकारी दी

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं ने आर्थिक रूप से असहाय महिलाओं का हक मारा है. यह बहुत गलत है, इसलिए उनसे पैसे वापस लेना जरूरी है. उन्होंने बताया है कि पैसे वापस लेने के लिए सरकारी विभागों की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकारी कर्मचारी महिलाएं जिन्होंने अगस्त 2024 से 2025 तक इस योजना के तहत सरकार से 1500 रुपये लिए थे, उनसे यह वसूली की जाएगी. अब तक हर महिला को 13,500 रुपये का लाभ मिला था. सरकार द्वारा कुल 3.58 करोड़ रुपये वसूले जाएंगे.

कैसे पता चला सरकारी नौकरी वाली महिलाओं का भ्रष्टाचार

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों का डेटा इस वर्ष आईटी विभाग और आधार आधारित सत्यापन से जांच करवाया था. 1 लाख 20 हजार सरकारी नौकरी कर रही महिलाओं का डेटा जांचा गया. इसमें पाया गया कि 2656 महिलाएं फर्जी कागजात देकर योजना का लाभ ले रही हैं. इसके अलावा जांच में 7 लाख से भी अधिक महिलाएं ऐसी पाई गईं जो एक साथ दो सरकारी योजनाओं, लाडकी बहन और मनो शेतकरी योजना का लाभ ले रही थीं. ऐसी महिलाओं के भुगतान को सरकार द्वारा रोक दिया गया है. कर्मचारियों को स्वयं धनराशि लौटाने के लिए कहा गया है. अभी 6 लाख महिलाओं की जांच बाकी है. इसके लिए निश्चित समय सीमा तय की जाएगी. समय सीमा पार होने के बाद सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे.

कौन सी महिलाएं लाडकी बहीण योजना का लाभ उठाने के योग्य हैं?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं की उम्र 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए. वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम होना चाहिए. विवाहित, अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

यह भी पढ़े: Floods in North East : नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ का तांडव, घर तबाह, मौत का सिलसिला जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version