Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, कहा- MVA का होगा सफाया, महायुति की होगी प्रचंड जीत
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के कई जगहों पर रैली की. शाह ने कांग्रेस और एमवीए पर जमकर हमला किया.
By Pritish Sahay | November 8, 2024 9:01 PM
Maharashtra Assembly Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने महाराष्ट्र के इचलकरंजी में रैली की. इस दौरान शाह ने कांग्रेस और एमवीए पर जमकर हमला किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हर वोट तय करेगा कि महाराष्ट्र अगले पांच साल तक शिवाजी महाराज के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के. आपको तय करना है कि आप उन लोगों के साथ खड़े होंगे जो सनातन धर्म को डेंगू या मलेरिया कहते हैं. या आप सनातन धर्म का सम्मान करने वालों के साथ खड़े होंगे. शाह ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने कभी हमारी परंपराओं, संस्कृति और धर्म का सम्मान नहीं किया. महा विकास अघाड़ी के नेता कभी भी राम मंदिर में पूजा करने के लिए अयोध्या नहीं गए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते थे.
#WATCH | Ichalkaranji, Maharashtra: Union Home Minister Amit Shah says, "…Your every vote will decide whether Maharashtra will follow the path of Shivaji Maharaj or Aurangzeb for the next five years… You have to decide whether you will stand with those who call Sanatan Dharma… pic.twitter.com/cwuauBVcJG
उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों के साथ गठबंधन किया- अमित शाह
वहीं महाराष्ट्र के कराड में एक चुनावी रैली में शाह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर हमला किया. शाह ने कहा कि वह उन लोगों के साथ मिल गए हैं जो हिंदुत्व को पाखंड कहते हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए. बता दें उद्धव ठाकरे की पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन था लेकिन 2019 में वह अलग हो गए थे. सत्तारूढ़ महायुति के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने एनसीपी(एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार पर भी निशाना साधा.
तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करती है एमवीए- शाह
चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अघाड़ी के लोगों ने कभी भी हमारी संस्कृति, धर्म, परंपराओं का सम्मान नहीं किया है. शाह ने कहा कि जब औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करना तय हुआ तब तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए अघाड़ी के लोगों ने विरोध किया था.
हरियाणा में कांग्रेस की तरह महाराष्ट्र में एमवीए का होगा सफाया- अमित शाह
इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमवीए पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी का सफाया उसी तरह हो जाएगा जैसे हरियाणा में कांग्रेस की हार हुई थी. शाह ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सीएम बनाना चाहते हैं. उधर कांग्रेस में कई नेताओं की नजरें इस पद पर हैं.
कांग्रेस नेता जो वादे करते हैं, वे कभी पूरे नहीं होते- शाह
अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादे करती है, वे काल्पनिक होते हैं. महायुति के चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि एमवीए के लोगों ने यह सोचकर करोड़ों रुपये के पटाखे खरीदे थे कि वे हरियाणा में जीतेंगे लेकिन ज्यादातर जगहों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए. हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया. इसी तरह महाराष्ट्र में आघाड़ी का सफाया हो जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार बनाएगी. भाषा इनपुट से साभार