Maharashtra Budget: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में अपना 11वां बजट पेश किया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की नयी औद्योगिक नीति 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख रोजगार पैदा करने पर केंद्रित होगी.”
महाराष्ट्र नंबर वन राज्य बनेगा : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में कहा- “मैं वित्त वर्ष 2025/26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है. दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.”
Mumbai: Maharashtra Finance Minister Ajit Pawar presents the budget in the state Assembly
— ANI (@ANI) March 10, 2025
I am presenting the budget for the financial year 2025/26. Maharashtra will be number one in fulfilling the Prime Minister's dream of developed India by 2047. Maharashtra is number one in… pic.twitter.com/wpzvDr14iV
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
महाराष्ट्र के लोगों की उम्मीदों के साथ न्याय करने की कोशिश : अजीत पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा, “मतदाताओं द्वारा हमारे गठबंधन को भारी जनादेश दिए जाने के बाद मुझे वित्त मंत्री के रूप में 11वां बजट पेश करने का मौका मिला है. मैं महाराष्ट्र के लोगों की उम्मीदों के साथ न्याय करने की कोशिश करूंगा. मैं केंद्रीय बजट में दी गई राहतों के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. 2047 तक पीएम के भारत भ्रमण के सपने और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा.
एमएमआरडीए को बनाया जाएगा महाराष्ट्र का विकास केंद्र
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा-“एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) को महाराष्ट्र का विकास केंद्र बनाया जाएगा और इस उद्देश्य से हमने मुंबई महानगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सात व्यावसायिक केंद्र बनाने की योजना बनाई है.”
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस