Maharashtra: जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, गृहमंत्री अमित शाह से मिले शिंदे और फडणवीस

Maharashtra: कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने बैठक को काफी सकारात्मक बताते हुए कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, तब से महाराष्ट्र सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है.

By Pritish Sahay | June 5, 2023 7:47 PM
feature

Maharashtra: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट विस्तार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बंद कमरे में तीनों नेताओं ने काफी देर विचार विमर्श किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते तक महाराष्ट्र विधानसभा का विस्तार हो सकता है.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम शिंदे तय करेंगे कि यह कब होगा.बता दें, बीते साल जून में शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी की गठबंधन सरकार में 18 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जबकि नियमों के अनुसार राज्य में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है.

मिलकर लड़ेंगे चुनावः कैबिनेट विस्तार को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उन्होंने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. काफी देर तक शाह से इस मुद्दे पर बात हुई. उन्होंने बैठक को काफी सकारात्मक बताते हुए कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है तब से महाराष्ट्र सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट)काफी मजबूत है. हम सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल, एक की हालत गंभीर

इस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार

गौरतलब है कि बीते साल सरकार गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. घोषणा के बाद भी कई बार कैबिनेट विस्तार होते-होते टल गया है. इधर मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि 19 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बता दें, 19 जून को ही शिवसेना का स्थापना दिवस भी है. ऐसे में इस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के कितने विधायक मंत्री बनेंगे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version