Maharashtra Candidate List: बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, देखें किसे कहां से मैदान में उतारा
Maharashtra Election 2024: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की.
By ArbindKumar Mishra | October 28, 2024 3:42 PM
Maharashtra Election 2024: बीजेपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी. नांदेड से उपचुनाव के लिए बीजेपी ने डॉ संतुक मारोतराव हंबर्डे को मैदान में उतारा है.
मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले को मैदान में उतारा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी ताजा सूची में बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले को मैदान में उतारा है. जबकि कारंजा से सई प्रकाश डहाके को टिकट दिया है. तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े चुनाव लड़ेंगे. मोर्शी से उमेश चंदू आत्मारामजी यावलकर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.