Maharashtra News: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, वॉटर टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपाड़ा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पानी टंकी सफाई करने के दौरान रविवार को 4 मजदूरों की मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2025 5:03 PM
an image

Maharashtra News: पुलिस के अनुसार मुंबई के नागपाड़ा इलाके में निर्माणाधीन इमारत में पानी टंकी की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. बीमएसी ने बताया – नागपाड़ा के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय 4 ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बेहोश घोषित कर दिया गया.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया, ठेका मजदूर पानी टंकी की सफाई कर रहे थे, उसी दौरान टंकी के अंदर मजदूरों की दम घुटने लगी. कोशिश करने के बावजूद वो बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर उनकी मौत हो गई. स्थानिय लोगों ने हादसे के बारे में पुलिस को जानकारी दी, उसके बाद मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

जांच में जुटी पुलिस

पानी टंकी में दम घुटने से मौते के मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है और जांच में जुट गई है. पुलिस मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version