मुंबई में पोस्टर वॉर! होर्डिंग्स पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ दिखे पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, जांच में जुटी पुलिस
Maharashtra: मुंबई के माहिम इलाके में औरंगजेब की तस्वीर के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इसे अब हटा दिया गया है.
By Samir Kumar | June 22, 2023 12:00 PM
Maharashtra: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. मुंबई के माहिम इलाके में औरंगजेब की तस्वीर के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर रात में लगाए गए हैं. हालांकि, पोस्टर किसने लगाया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि इसे अब हटा दिया गया है. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा होर्डिंग का फोटो
बताते चलें कि पिछले दिनों औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के शहरों में तनाव बना हुआ था. लग रहा था कि मामला अब शांत हो गया है. इसी बीच, एक बार फिर से औरंगजेब की तस्वीर के साथ पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आ गया है. सोशल मीडिया पर लगातार होर्डिंग का फोटो वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि इन होर्डिंग्स को हटवा दिया गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी.
Hoardings of former Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Vanchit Bahujan Aghadi chief Prakash Ambedkar with Aurangzeb’s picture in it, put up in Mahim area of Mumbai.
Posters were put up at night, no information yet on who put them up. It has been removed now. No complaint… pic.twitter.com/I0eVXm8ztq
होर्डिंग्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कोल्हापुर संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे का औरंगजेब के प्रति नया प्रेम देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज माफ नहीं करेंगे.