समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैल रहा है, हमने लॉकडाउन में लोगों को ढील प्रदान किया है, अगर लोग सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो, लॉकडाउन फिर से लागू करना पड़ सकता है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले 22 जून तक स्थिति खराब हो सकती है, इसलिए सभी लोग सतर्कता बरतें. सीएम ने कहा कि 15 अगस्त तक हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोला जायेगा.
1 लाख के करीब- महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अबतक लगभग 1 लाख मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 3200 से अधिक नये केस सामने आने के बाद एकबार फिर प्रशासन सकते में आ गई है. राज्य में कोरोनावायरस से अब तक तकरीबन 3500 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में हालात भयावह– मुंबई में कोरोना के कारण हालात लगातार खराब होते जा रही है. शहर में अबतक लगभग 53 हजार केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1500 से अधिक नये मरीज सामने आये हैं. वहीं मुंबई के धारावी बस्ती में कोरोना के 2000 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज की शुरुआत हो गई है.
Also Read: दिल्ली और मुंबई में शुरू हुआ कोरोना के तीसरे फेज का खतरा ! जानिए क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज- कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज यानी कोरोनावायरस फैलना का तीसरा फेज. इस फेज में कोरोनावायरस के मरीज कोरोना के संपर्क में कैसे आये? इसका सोर्स पता नहीं होता है. कोरोना अगर इस फेज में फैल जाये तो इसे रोकना मुश्किल हो जाता है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra