Maharashtra News: तूल पकड़ रहा अरविंद सावंत का विवादित बयान, थाना पहुंची शाइना एनसी, महिलाओं ने खोला मोर्चा
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत का आपत्तिजनक बयान मामले को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. बयान के खिलाफ शिवसेना नेता शाइना एनसी थाना पहुंच गई हैं. तो वहीं पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी अब मोर्चा खोल दिया है.
By Pritish Sahay | November 1, 2024 6:42 PM
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत का शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ एक विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है. अरविंद सावंत के बयान के खिलाफ शिवसेना नेता शाइना एनसी थाना पहुंच गई हैं. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिवसेना की ओर से मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा है कि वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक प्रोफेशनल महिला, जो सक्षम है, जो राजनीति में आती है. आप उसके खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
अरविंद सावंत को मांगनी होगी माफी- शाइना एनसी
सावंत के बयान पर शाइना एनसी ने कहा है कि एक तरफ एकनाथ शिंदे की लड़की बहन योजना है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास है योजना, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया गया है. एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं और दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मेरे खिलाफ आपत्तिजनक बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है महिलाओं का यह वस्तुकरण न केवल उनकी मानसिकता है. शाइना ने कहा कि वहीं बैठे कांग्रेस विधायक अमीन पटेल बयान पर हंसते नजर आए. शाइना ने कहा कि इस बयान के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी.
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC arrives at Nagpada police station to register a complaint against Shiv Sena (UBT) leader and MP Arvind Sawant over his "imported maal" remark. pic.twitter.com/XP01iRR5NO
शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की आपत्तिजनक बयान मामले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. बयान के खिलाफ शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत से माफी मांगने की मांग की है. वहीं सावंत के बयान पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि विपक्ष नहीं चाहता कि महिलाएं सशक्त हों. कल, अरविंद सावंत ने हमारी उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे पता चलता है कि वे हमेशा इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वे स्वभाव से महिला विरोधी हैं.
#WATCH | Mumbai: Women workers of Shiv Sena raise slogans outside the Nagpada police station and demand an apology from Shiv Sena (UBT) leader and MP Arvind Sawant over his "imported maal" remark for Shiv Sena leader Shaina NC. pic.twitter.com/TxnLHiSi1f
अरविंद सावंत के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी निंदनीय है. बता दें, शाइना एनसी हाल में ही बीजेपी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गईं थी. शिवसेना ने उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में मुंबा देवी से अपना उम्मीदवार बनाया है. सबसे बड़ी बाद की बीजेपी और शिवसेना दोनों महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं.