अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए लिखा पत्र
एनसीपी ने पार्टी के बागी नेता अजित पवार समेत 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्य अनुशासन समिति के प्रस्ताव के संबंध में पत्र लिखा है. वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार ने मामले पर कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है. अजित पवार के बागी होने का फैसला उनका निजी फैसला है. पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लोग फिर से संघर्ष करेंगे. हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे. पवार ने कहा कि लोगों का समर्थन हमारे साथ है.
बदल जाएगी पूरी तस्वीर
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार खेमे से कई लोगों ने फोन कर कहा है है कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे. पवार ने यह भी कहा कि मेरे पास विधायकों के पार्टी छोड़ने का पुराना अनुभव है. भविष्य में नतीजे अच्छे होंगे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि तीन महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है. समय आने पर सभी लोग साथ खड़े होंगे.
Also Read: Excise Policy Case: जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज
महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर
गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. शरद पवार की पार्टी एनसीपी से अजित पवार समेत कई विधायकों ने अलग रुख करते हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गये. अजित पवार समेत कई नेताओं ने महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए. वहीं, अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनाया गया है. जबकि, आठ और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.