उद्धव ठाकरे ने शिंदे को बताया रावण
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री और अपने प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. ठाकरे ने कहा, इस वर्ष का रावण अलग है. समय के साथ रावण भी बदल जाता है… वह अब तक 10 सिर वाला हुआ करता था… उसके पास अब कितने सिर हैं? वह 50 गुना अधिक विश्वासघात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो जिन लोगों को मैंने (राज्य की) जिम्मेदारी दी, वे कटप्पा बन गए और हमें धोखा दिया. वे मुझे काट रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूंगा. जिन्हें हमने सब कुछ दिया, उन्होंने हमारे साथ विश्वासघात किया और जिन्हें कुछ नहीं दिया, वे सब एक साथ हैं. यह सेना एक या दो की नहीं बल्कि आप सभी की है. जब तक आप मेरे साथ हैं, मैं पार्टी का नेता रहूंगा.
Also Read: Maharashtra News: जान से मारने की धमकी पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे- ‘न डरता हूं, न डरूंगा’
एकनाथ शिंद ने की थी उद्धव ठाकरे से बगावत और भाजपा के सहयोग से बने मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कुछ विधायकों के जून में बगावत करने के बाद राज्य में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी, तभी से दल दो धड़ों में बंटा हुआ है. बगावत के बाद एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से महाराष्ट्र में नयी सरकार बनायी और मुख्यमंत्री बने.
बाल ठाकरे दशहरा रैलियों में उग्र भाषण देने के लिए पहचाने जाते थे
दोनों खेमों ने दावा किया कि वे दिवंगत बाल ठाकरे के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं. बाल ठाकरे शिवाजी पार्क में दशहरा रैलियों में उग्र भाषण देने के लिए पहचाने जाते थे. 2012 में उनके निधन के बाद से उनके बेटे उद्धव ठाकरे इस वार्षिक रैली को संबोधित करते आए हैं. शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कोरोना वैश्विक महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण दो साल बाद आयोजित की गयी.