मुंबई : महाराष्ट्र के बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जाने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इसी शख्स ने लोगों को स्टेशन पर जुटने के लिए उकसाया था.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बांद्रा पुलिस ने विनय दुबे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शख्स फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलो घर की ओर नामक कैंपेन चला रहा था.
Also Read: Lockdown 2 के बावजूद IT कम्पनियां जॉब देने से नहीं हटेंगी पीछे, जानिए क्या है प्लान
गृहमंत्री शाह ने सीएम से की बात– मामला बढ़ता देख केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन तोड़कर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बांद्रा इलाके में जमा होने पर शाह ने चिंता जतायी.
साथ ही कहा कि इस तरह की घटना से कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई कमजोर होगी. प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है और इस तरह की घटना फिर से न हो इसके लिए तैयारी करनी चाहिए.
अहमद पटेल, आदित्य ठाकरे ने केंद्र को जिम्मेदार बताया– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बांद्रा की घटना के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पटेल ने ट्वीट कर कहा कि यह घटना रेलवे के कारण हुई है. उन्होंने कहा रेलवे ने टिकट बुकिंग कर ली थी, जिसके कारण लोग वहां जुट गये. हालांकि रेलवे ने बाद में इस खबर का खंडन किया.
सरकार कर चुकी है एडवाइजरी जारी– इससे पहले, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करके मजदूरों की मदद करने का निर्देश दे चुका है.
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस