Minister Daughter Harassed : महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मुक्ताईनगर के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां बदमाशों ने कथित तौर पर खडसे की बेटी और उसके दोस्तों को परेशान करने की कोशिश की. मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. सुरक्षाकर्मियों की शिकायत के आधार पर मुक्ताईनगर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी IANS ने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और कुछ अन्य लड़कियों के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की. उन्होंने समर्थकों के साथ पुलिस थाने में कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री रक्षा खडसे के सुरक्षाकर्मी उनके परिवार के साथ कोथली गांव में यात्रा देखने गए थे. इस दौरान, उन्होंने देखा कि कुछ युवक संदिग्ध रूप से मंत्री के परिवार का वीडियो बना रहे हैं. संदेह होने पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षाकर्मियों ने युवकों में से एक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. उसकी जांच की. इसके बाद झड़प हुआ. चारों आरोपियों ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की.
नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री रक्षा खडसे ने उत्पीड़न में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए खुद मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने सवाल किया, “अगर कड़ी सुरक्षा के बीच भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, तो आम लड़कियों का क्या होगा?”