Mumbai Rain: महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इससे कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. इस सप्ताह भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. शहर में रात भर भारी बारिश देखने को मिली.
#WATCH | Maharashtra: Water accumulated at railway track, following heavy rainfall in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
(Visuals from Dadar Area) pic.twitter.com/lXH4qeHh5p
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हैं. सायन और भांडुप के अलावा नाहुर स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. बारिश का पानी पटरियों के ऊपर नजर आ रहा था. इसलिए ट्रेनें करीब एक घंटे तक रोकी गईं. अब पानी थोड़ा कम हो गया है. ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन सेवाएं अभी भी प्रभावित हैं.
Maharashtra | Central Railway suburban services were affected due to heavy rains. Train services are affected at Sion and between Bhandup and Nahur stations. Rain Water was above the tracks so trains were stopped for nearly one hour, now water has receded a bit so trains are…
— ANI (@ANI) July 8, 2024
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 8 जुलाई को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की संभावना है.
Read Also : Weather Forecast: असम, बंगाल में बाढ़ जैसे हालात, बिहार में नदियां उफनाई, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
सेंट्रल रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को सैंसिल किया गया है. रेलवे ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी और लिखा कि-08.07.24 को मुंबई डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर जलभराव के कारण ये ट्रेनें रद्द हैं…
- 1) 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी) जेसीओ- 08.07.2024
- 2) 11010 (पुणे-सीएसएमटी) जेसीओ- 08.07.2024
- 3) 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन) जेसीओ- 08.07.2024
- 4) 11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन) जेसीओ- 08.07.2024
- 5) 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)- जेसीओ 08.07.2024
Due to WATER LOGGING at Various Station in Mumbai División on 08.07.24.
— Central Railway (@Central_Railway) July 8, 2024
FOLLOWING TRAINS ARE CANCELLED :-
1) 12110 (MMR-CSMT) JCO 08.07.2024
2) 11010 (PUNE-CSMT) JCO 08.07.2024
3) 12124 (PUNE CSMT DECCAN) JCO 08.07.2024
4) 11007 (PUNE-CSMT DECCAN) JCO 08.07.2024
5) 12127…
आंधी और बारिश के कारण पटरियों पर पेड़ गिरने के बाद रविवार को कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. इसके अलावा, अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई. वाशिंद स्टेशन पर एक पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से बहुत व्यस्तम पटरियों पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस