मुंबई में भारी बारिश से तबाही, विले पार्ले इलाके में तीन मंजिला इमारत की बालकनी गिरी, 2 की मौत

Mumbai में रविवार को विले पार्ले इलाके में ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इमारत में फंसे पांच लोगों को निकाला गया और इलाज के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया.

By Samir Kumar | June 25, 2023 6:01 PM
an image

Mumbai Building Collapse: मुंबई में रविवार को विले पार्ले इलाके में नानावती अस्पताल के नजदीक ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, इमारत में फंसे पांच लोगों को निकाला गया और इलाज के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया. बीएमसी ने कहा कि हादसे में घायल दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर है. मुंबई अग्निशमन दल और मुंबई पुलिस मौके पर मौजूद हैं.

घाटकोपर में भी तीन मंजिला इमारत गिरी

इससे पहले, रविवार को सुबह घाटकोपर इलाके में भी तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया था. इस दौरान तीसरी मंजिल से चार व्यक्तियों को निकाल लिया गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर अभी भी दो व्यक्ति फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

मुंबई में शनिवार से ही हो रही भारी बारिश

अधिकारी ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है. घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, नगर निकाय और एनडीआरएफ के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे. हादसे पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि घाटकोपर में एक इमारत का हिस्सा ढह गया. चार लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और दो लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, बचाव कार्य जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version