Nagpur Violence : बीजेपी पर भड़की AIMIM, बोले एकनाथ शिंदे- प्लानिंग के तहत हिंसा भड़काया गया

Nagpur Violence : धर्म ग्रंथ जलाने की अफवाह के बाद नागपुर में हिंसा फैल गई. औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था. मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजनीतिक प्रतिक्रिया इस बीच आ रही है.

By Amitabh Kumar | March 18, 2025 7:42 AM

Nagpur Violence : औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए किए गए प्रदर्शन के दौरान नागपुर में हिंसा फैल गई. इसमें तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की है. इस बीच, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कि जो लोग औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं, वे ‘देशद्रोही’ हैं. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के तहत इस हिंसा को भड़काया गया. जो लोग भी इस हिंसा में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. दोषी पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

बीजेपी  औरंगजेब का मुद्दा उठाकर ध्यान भटका रही है: AIMIM

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ” हम हिंसा की निंदा करते हैं. महाराष्ट्र सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई? बीजेपी में कुछ लोग हैं, जो नफरत फैलाते रहते हैं.हम कहते रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी  400 साल पुराने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर ध्यान भटका रही है.”

देवेंद्र फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा. मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, “पुलिस महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति को संभाल रही है.” गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने यह भी कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को कहा है.

अफवाहों पर विश्वास न करें : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फडणवीस के सुर में सुर मिलाते हुए लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. नागपुर से सांसद गडकरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “नागपुर का हमेशा से शांति का इतिहास रहा है. मैं अपने सभी भाइयों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. अफवाहों पर विश्वास न करें और सड़कों पर न उतरें.”

नागपुर में हिंसा राज्य के गृह विभाग की विफलता : कांग्रेस

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा राज्य के गृह विभाग की विफलता को दर्शाता है. मंत्रियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से जानबूझकर भड़काऊ भाषण दिये जा रहे थे. सपकाल ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित करार देते हुए विदर्भ के सबसे बड़े शहर के लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version