Nagpur Violence Video : धर्म ग्रंथ जलाने की अफवाह के बाद शुरू हुआ बवाल, वीडियो आया सामने

Nagpur Violence : धर्म ग्रंथ जलाने की अफवाह के बीच प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हो गई. इसमें नौ घायल हो गए. पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Amitabh Kumar | March 18, 2025 7:01 AM

Nagpur Violence Video : औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाये जाने की अफवाह फैल गई. इसके बाद मध्य नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई. इस दौरान किये गये पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गये. घटना का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग नारे लगाने के साथ आगे बढ़ रहे हैं. देखें वीडियो

पुलिस ने महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया. इससे पहले, पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय वाले महल क्षेत्र में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा देर शाम कोतवाली और गणेशपेठ तक कथित रूप से फैल गई. घेराबंदी अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी पथराव का शिकार हुए.

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हैं, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि लोगों के घरों पर भी पत्थर फेंके गए. पुलिस के अनुसार, उपद्रव देर शाम उस समय शुरू हुआ, जब बजरंग दल के सदस्यों ने महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version