मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Nawab Malik Granted Bail : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. जानें पूरा मामला

By Agency | July 30, 2024 12:07 PM
an image

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी है. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने मलिक की ओर से पेश वकील की दलीलों पर गौर किया कि वह विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि मलिक को बंबई हाई कोर्ट के समक्ष नियमित जमानत याचिका के निपटारे तक चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जमानत का विरोध नहीं किया और कहा कि अंतरिम चिकित्सा जमानत को स्थायी किया जा सकता है. जांच एजेंसी ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों की गतिविधियों से कथित तौर पर जुड़े मामले में फरवरी 2022 को मलिक को गिरफ्तार किया था.

Read Also : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को बताया राष्ट्र-विरोधी, टिप्पणी वापस लेने से इनकार

नवाब मलिक ने हाई कोर्ट से राहत मांगते हुए दावा किया था कि वह किडनी की बीमारी के अलावा कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं. मलिक के खिलाफ ईडी का मामला वैश्विक आतंकवादी और 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम तथा उसके साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत दर्ज एक प्राथमिकी पर आधारित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version