palghar, palghar mob lynching, palghar mob lynching Video देश भर में कोरोना लॉकडाउन है और इस बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले से शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. इस घटना के बाद से महाराष्ट्र सरकार निशाने पर है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि दोषियों के खिलाफ एनएसए(रसुका) के तहत कार्रवाई करें. उन्होंने ट्वीट किया- उद्धव जी, पालघर थाना की पुलिस समेत संतों के हत्यारे राक्षसों पर एनएसए लगाकर जेल भेजा. अन्यथा जूना अखाड़े के नागा साधुओं का क्रोध महाराष्ट्र सरकार को महंगा पड़ेगा.
बता दें कि पालघर में शुक्रवार की रात करीब 200 लोगों की एक अफवाह में दो साधु और एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीरों में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता नजर आया. मामले पुलिस तमाशबीन बनी रही. पालघर मर्डर केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.
न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए 110 लोगों में 9 नाबालिग हैं. सभी आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है, वहीं नाबालिगों को शेल्टर होम भेजा गया है. इधर, इस मामले में महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है.
पालघर में साधुओं की हत्या के बाद संत समाज काफी गुस्से में हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने घटना को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- पालघर,महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के सन्तों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या के सम्बन्ध में कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु आग्रह किया.
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी ट्वीट करके आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है. ऐसा न होने पर उन्होंने भी महाराष्ट्र सरकार को साधुओं के क्रोध का सामना करने की चेतावनी दी. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट किया, मैं आहत हूं, महाराष्ट्र में दो सन्यासियों की निर्मम हत्या कर दी गई पुलिस-परशासन मौन था. सन्यासियों की हत्या संपूर्ण सनातनियों व देश के लिए एक चुनौती है. इस घटना की जांच हो कठोरतम दंड के साथ न्याय हो. जब-जब अखाड़े अपने उद्देश्यों से च्युत होंगे, विधर्मी प्रबल होंगे.
इस घटने के बाद राजनीति शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पालघर में मॉब लिंचिंग घटना का वीडियो हैरान करने वाला और अमानवीय है. ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इस घटना को शर्मनाक, भयानक और बर्बर बताया. अभिनेता फरहान अख्तर ने भी इस घटना को शर्मनाक कहा है.