PM Modi: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, महाराष्ट्र से भरी हुंकार, कहा- अबकी पार 400 पार
PM Modi: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कहा कि भारत की जनता ने एनडीए को 300 के पार पहुंचाया था. 2019 में भी हम 350 के पार पहुंचे. आज जब 2024 के चुनाव से पहले यहां आया हूं तो पूरे देश से एक ही आवाज है अबकी बार 400 पार.
By Pritish Sahay | February 29, 2024 8:40 AM
PM Modi: महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Alliance) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की जब केंद्र में सरकार थी तो पूरे देश में लूट खसोट का माहौल था. पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली से एक रुपया निकलता था और गंतव्य तक 15 पैसे पहुंचते थे. उन्होंने कहा कि अगर अभी कांग्रेस की सरकार होती तो जो 21,000 करोड़ रुपये आपके पास हैं उसका तो 18,000 करोड़ रुपये बीच में ही लुट गये होते.
#WATCH | Yavatmal, Maharashtra: PM Modi says, "When there was the Congress government in the center, One rupee was released from Delhi and 15 paise reached the destination. If it had been the Congress government right now, the Rs. 21,000 crores which you have received today, Rs.… pic.twitter.com/aeEyMrRI7f
पीएम मोदी ने यवतमाल में अपने भाषण में कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती को नमन करता हूं. मैं बाबा साहेब अंबेडकर को भी नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि जब 10 साल पहले मैं चाय पर चर्चा के लिए यवतमाल आया था तो आपने आशीर्वाद दिया था हमें. भारत की जनता ने एनडीए को 300 के पार पहुंचाया था. 2019 में भी हम 350 के पार पहुंचे. सभी वर्गों की महिलाएं हमें आशीर्वाद देने के लिए यहां आई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब 2024 के चुनाव से पहले यहां आया हूं तो पूरे देश से एक ही आवाज है अबकी बार 400 पार.
#WATCH | Yavatmal, Maharashtra: PM Modi says, "I bow down to the land of Chhatrapati Shivaji Maharaj. I also bow down to Baba Saheb Ambedkar… When, 10 years ago, I came to Yavatmal for 'Chai pe Charcha', you blessed us. The people of India made NDA cross 300. In 2019 also, we… pic.twitter.com/45PavZDixu
2014 से पहले गांवों में अराजकता का माहौल था- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले देश के गांवों में अराजकता थी. लेकिन तत्कालीन INDI गठबंधन की सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं थी. आजादी से लेकर 2014 तक देश के गांवों में अराजकता का माहौल था. 100 में से केवल 15 परिवारों को पाइप के माध्यम से पानी मिलता था. पीएम मोदी ने कहा कि इसे खत्म करने के लिए हमारी सरकार ने हर घर जल की गारंटी दी. अब, 100 में से 75 ग्रामीण परिवारों को पाइप के माध्यम से पानी मिलता है. पीएम मोदी ने कहा कि यह है मोदी की गारंटी.
#WATCH | Yavatmal, Maharashtra: PM Modi says, "… Before 2014, there was chaos in the villages of the country. But the then government of the INDI alliance did not care about it. From Independence to 2014, in villages of the country, only 15 out of 100 families received water… pic.twitter.com/v3aNs57cJ9