Helicopter Crashed: पुणे में प्राइवेट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग थे सवार
Helicopter Crashed: पुणे से इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर है. प्राइवेट हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
By ArbindKumar Mishra | August 24, 2024 3:33 PM
Helicopter Crashed: पुणे जिले के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था, जो मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दुर्घटना की जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने दी.
A private helicopter crashed near Paud village in Pune district. The helicopter belongs to a private aviation company. It was going from Mumbai to Hyderabad, 4 people were travelling in the helicopter, assessment of any injuries is being looked into: SP Pankaj Deshmukh Pune Rural…
सभी यात्री सुरक्षित हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एसपी पंकज देशमुख ने बताया, हेलीकॉप्टर में सवार 4 लोगों में से कैप्टन घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर है. पुणे में आज भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से भी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी तक दुर्घटना क्यों हुई इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हेलीकॉप्टर की पहचान AW 139 मॉडल के रूप में हुई है. हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने के बाद एक खेत में गिर जाता है. दूसरे वीडियो में स्थानिय लोग और पुलिस प्रशासन के लोग राहत और बचाव कार्य करते दिख रहे हैं.
गंगा में डूबे शिक्षक का शव 24 घंटे बाद भी नहीं मिला, देखें वीडियो