Maharashtra: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- दलितों का इतिहास मिटाया जा रहा
Maharashtra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
By ArbindKumar Mishra | October 5, 2024 3:57 PM
Maharashtra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में कहा, संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना जरूरी है. कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की इस 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने के लिए कानून पारित हो.
स्कूलों में दलितों और पिछड़े वर्गों का इतिहास नहीं पढ़ााय जा रहा
कांग्रेस नेता ने कहा कि स्कूलों में दलितों या पिछड़े वर्गों का इतिहास नहीं पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, अगर आप ओबीसी समुदाय को देखें, जैसे ही मैंने स्वप्निल कुम्हार से हाथ मिलाया, जिन्होंने मुझे एक मूर्ति दी – संपर्क के साथ ही मुझे समझ में आ गया कि इस हाथ में हुनर है. जिन हाथों में हुनर होता है, लोग उन्हें पीछे बिठा देते हैं. भारत में यह 24 घंटे हो रहा है. मैंने कभी स्कूल में दलितों, पिछड़ों का इतिहास नहीं पढ़ा. आज तो इससे भी उलटा हो रहा है, जो उनका इतिहास है, उसे किताबों से हटा दिया जा रहा है. इतिहास के बिना, अपनी जगह और स्थान की समझ के बिना शिक्षा संभव नहीं है.
#WATCH | Kolhapur, Maharashtra | Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi says, "If you see the OBC community, as I shook hands with Swapnil Kumhar who gave me an idol – with the contact itself, I understood that this hand has skill. Those hands which have the skill, people… pic.twitter.com/mes3G7X2jW
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर कानून पारित हो और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकेगी.