महाराष्ट्र बंद करने की अपील: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज पर दिए बयान को लेकर राउत ने विभिन्न संगठनों से महाराष्ट्र को बंद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाले सभी संगठनों से अपील है कि वो महाराष्ट्र को बंद का आयोजन करें. उन्होंने कहा कि बंद कर सभी को इस बयान का विरोध जताना चाहिए.
बीजेपी पर लगाया आरोप: संजय राउत ने सामना में लिखे अपने कॉलम में कहा कि बीजेपी ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी मामले में कड़ा एक्शन लिया था लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी मामले में वो न सिर्फ खामोश है बल्कि टिप्पणी करने वालों का समर्थन भी कर रही है. उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है कोश्यारी का विवादित बयान: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान को लेकर काफी विवादों हो रहा है. दरअसल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को ओल्ड आइकन कह दिया है. एक समारोह उन्होंने कहा था कि आपके आदर्श कौन हैं तो आपका जवाब महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस होंगे. इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को ओल्ड आइकन कह दिया था.
Also Read: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज गिरा, घायलों में कई की हालत नाजुक, रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान