कर्नाटक रिजल्ट: संजय राउत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- देश में आ रही ‘विपक्ष की लहर’

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए कहा, मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब विपक्षी लहर पूरे देश में आ रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है,

By ArbindKumar Mishra | May 14, 2023 4:03 PM
feature

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है.

मोदी लहर खत्म, आ रही देशभर में विपक्षी लहर : संजय

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए कहा, मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब विपक्षी लहर पूरे देश में आ रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, हम इस बैठक में 2024 के चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे और इसकी तैयारी शुरू करेंगे.

कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है : संजय

संजय राउत ने कहा, कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है. कर्नाटक ने दिखाया है कि जनता तानाशाही को पराजित कर सकती है… कांग्रेस जीत गई जिसका मतलब बजरंग बली का कांग्रेस के साथ था. हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे. कर्नाटक शांत हैं और खुश है. कहां हैं दंगे?

‘बजरंग बली’ की गदा भाजपा पर पड़ी: संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हार करार दिया. उन्होंने कहा, बजरंग बली की गदा भाजपा पर पड़ी है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ हुआ है, ठीक वैसा ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी होगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की ओर संकेत कर रहे हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस की धमाकेदार जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की धमाकेदार जीत हुई है. 34 साल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस को कुल 135 सीटें मिली हैं, तो बीजेपी के खाते में केवल 66 सीटें ही आयीं और जेडीएस को 19, जबकि अन्य को चार सीटों पर जीत मिली.

कांग्रेस के घोषणापत्र पर हुआ था भारी बवाल

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र पर भारी बवाल हुआ था. अपने चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस ने चरमपंथी संगठनों पर नकेल कसने का वादा किया था और प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की युवा शाखा बजरंग दल का भी इसी संदर्भ में जिक्र किया था. जिसके बाद राज्य सहित पूरे देशभर में इसका विरोध हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं ने बजरंग बली के नारे को अपने सभी रैलियों में शामिल किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version