एनसीबी के सामने पेश हुए आर्यन खान, हर हफ्ते होना है उपस्थित, जानिए कोर्ट की और क्या हैं शर्तें

मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज एनसीबी (नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो) दफ्तर में पेश हुए. उन्हें हर हफ्ते एनसीबी के दफ्तर हाजिरी देनी है. ससे पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल में उन्होंने 20 दिन से ज्यादा गुजारी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 1:10 PM
an image

मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज एनसीबी (नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो) दफ्तर में पेश हुए. उन्हें हर हफ्ते एनसीबी के दफ्तर हाजिरी देनी है. इसी के बाद आज यानी शुक्रवार को आर्यन खान ने एनसीबी दफ्तर पहुंचे थे.

मुंबई हाइकोर्ट ने दी थी सशर्त जमानत: गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग केस में हिरासत में लिए जाने के बाद आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से सशर्त जमानत मिली थी. इससे पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल में उन्होंने 20 दिन से ज्यादा गुजारी थी. 30 अक्टूबर को उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था.

14 शर्तों के साथ आर्यन खान को मिली है जमानत: दरअसल आर्यनखान को जमानत 14 शर्तों के साथ मिली है. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आर्यन पुलिस को बिना बताए मुंबई नहीं छोड़ सकके. उन्‍हें हर शुक्रववार एनसीबी के सामने पेश होना होगा. अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्‍तों और ड्रग मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को जब एनसीबी ने मुंबई के एक क्रूज पर छापेमारी की थी कि तो आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन को एनसीबी ने पकड़ लिया था. जिसके बाद सेशन कोर्ट में आर्यन खान की जमानत की अर्जी दी गई. लेकिन कोर्ट ने दोनों बार जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया.

क्या था एनसीबी का आरोप: बता दें, आर्यन खान ड्रग केस में आर्यन खानके पास से ड्रग्‍स बरामद नहीं हुआ था. लेकिन एनसीबी ने ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान के सोशल साइट व्‍हाट्सएप पर चैट्स से साबित होता है कि वे अवैध ड्रग सौदों में शामिल थे. एनसीबी ने ये भी कहा था कि उनका विदेशी ड्रग्‍स सिंडीकेट से संपर्क है.

Posted by: Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version