Maharashtra: महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया. शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की घोषणा की.
शरद पवार ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमें जीत मिली. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं.
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray says, "We will move forward with all those people who stayed with us, and struggled with us. If some people want to join us then we will see…" pic.twitter.com/VH5Z1tZCWJ
— ANI (@ANI) June 15, 2024
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, पूछा- मोदी की गारंटी कहां गई
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, भाजपा ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की भाजपा सरकार का हाल भी वही है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है. उन्होंने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा, हम उन सभी लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, और हमारे साथ संघर्ष किया. अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हम देखेंगे.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने के लोगों को धन्यवाद कहा
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं. महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के इंडिया गठबंधन के नेता आज मिले. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जनता का धन्यवाद करने के लिए है. हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं. हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा.
Also Read: Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण जल संकट, AAP सरकार ने हिमाचल से लगाई मदद की गुहार
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस