नागपुर : शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश का चुनाव हार रही है. भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाली सियासी पार्टियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर लाने की कवायद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मुलाकात के बाद उन्होंने यह दावा किया है. नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हार रही है. पार्टी हर दिन कमजोर हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें