Adani Row: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर काउ हग डे (Cow Hug Day) मनाने की पहल का शुक्रवार को मखौल उड़ाया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी प्रधानमंत्री के लिए पवित्र गाय हैं.
काउ हग डे: उपहास उड़ाने वाले कई मीम्स आए सामने
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने लोगों से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने और सामूहिक खुशी को प्रोत्साहित करने के लिए वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) को काउ हग डे यानि गाय को गले लगाने के दिवस के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए एक परामर्श जारी किया है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने इस कदम का समर्थन किया है. जबकि, इसका उपहास उड़ाने वाले कई मीम्स भी सामने आये हैं. बताते चलें कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद Adani Group के शेयर की कीमतों में पिछले कुछ हफ्ते भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, अदाणी ग्रुप ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है.
शिवसेना के मुखपत्र में कही गई ये बात
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना के उद्धव गुट ने कहा कि अदाणी के खिलाफ संसद में विरोध के बावजूद पीएम मोदी ने घोटाले पर एक भी शब्द नहीं बोला. सामना के संपादकीय में कहा गया है कि लोग अदाणी घोटाले पर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण चाहते हैं. लेकिन, मोदी सरकार ने फिर से लोगों को चुप रहने के लिए धर्म की एक खुराक दी है. मोदी ने संसद में अदाणी के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनकी सरकार ने गायों पर बात की. संपादकीय में कहा गया है कि अदाणी शेयर बाजार के बिग बुल हैं, लेकिन मोदी के लिए वह एक होली काऊ हैं.
NDA सरकार के पास विकास को लेकर दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं
शिवसेना के संपादकीय में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा चुनाव सिर्फ एक साल दूर हैं. ऐसे में मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के पास विकास को लेकर दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं है, इसलिए वह राम मंदिर और गायों जैसे मुद्दों के नाम पर वोट मांग रही है. संयोग से, अदाणी ने पिछले साल सितंबर में शिवसेना के यूबीटी गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.
Google Map ने बताया ऐसा रास्ता कि गाड़ी सहित खाई में गिर गई महिला!
Ladli Behna Yojana : लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने लगे पुरुष, मचा हंगामा
Maharashtra Weather Alert: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
मुंबई ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर ‘सुप्रीम’ रोक, SC ने जारी किया नोटिस