Mosques Covered: अलीगढ़ के संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
Mosques Covered: यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनांए दीं. प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. अलीगढ़ के संवेदनशील इलाकों में चार मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है.
By Amitabh Kumar | March 24, 2024 10:16 AM
Mosques Covered: देशभर में होली को लेकर तैयारियां चल रही है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश से कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. बताया जा रहा है कि होली से पहले मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी द्वारा अलीगढ़ के संवेदनशील इलाकों में चार मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम किया गया है. आपको बता दें कि होलिका दहन आज होगा जबकि होली का त्योहार देश में दो दिन मनाया जा रहा है. कुछ लोग 25 मार्च को जबकि कुछ 26 मार्च को होली का त्योहार मनाने की बात कह रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने दी होली की शुभकामनाएं
इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर राज्य के लोगो को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बधाई संदेश जारी करते हुए कहा कि होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा के साथ-साथ विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. होली का त्योहार आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देने का काम करता है. अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखने की जरूरत है. कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग हो.
#WATCH | Uttar Pradesh: Four mosques in sensitive areas of Aligarh covered with tarpaulin by Masjid Intezamia Committee yesterday, ahead of Holi. pic.twitter.com/gFHlJvUypD
मस्जिद को तिरपाल से ढकने का वीडियो न्यूज एजेंसी ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मस्जिद को काले तिरपाल से ढंका जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि होली के त्योहार में माहौल न बिगड़े और इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. ये मस्जिद संवेदनशील इलाकों में हैं. यूपी पुलिस की ओर से पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.