Mukhtar Ansari Died: उत्तर प्रदेश से गुरुवार देर शाम एक बड़ी खबर सामने आई. यहां माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है. अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच 3 सदस्यीय टीम करेगी जबकि 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा.
इस बीच मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी की गई है. पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है. अंतिम संस्कार की जो तैयारी चल रही है उसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाना है जिसकी तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गई है.
#WATCH | Ghazipur: Preparations for the funeral of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari underway at Kali Bagh Graveyard. pic.twitter.com/JxXD6rxliN
— ANI (@ANI) March 29, 2024
दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत
बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हुई. जेल में बंद 63 साल के अंसारी को गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में मुख्तार अंसारी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
Read Also : Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया से रखा था राजनीति में कदम, दादा थे स्वतंत्रता सेनानी
#WATCH | On gangster-turned-politician Mukhtar Ansari passing away after suffering a cardiac arrest, former UP DGP OP Singh says, "Various kinds of rumours are being spread in the state, and a high alert has been issued. Police and administration are absolutely alert, especially… pic.twitter.com/xiV5LXSxTv
— ANI (@ANI) March 29, 2024
फैलाई जा रही है अफवाह
मामले पर यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि राज्य में कई तरह की अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. खासकर ग़ाज़ीपुर, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में पुलिस सड़कों पर गश्त करती नजर आ रही है.
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
बीएसपी प्रमुख मायावती ने क्या कहा
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर जो परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं, वह एक गंभीर मामला है. मौत की उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम