Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात स्टेडियम में बुधवार को को वार्षिक खेलकूद महाकुंभ (38वें समर कोचिंग कैंप) का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य महा प्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर ने खेल ध्वज फहराकर शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग) श्रीनाथ नायक एवं आरएसपी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. 27 मई तक चलने वाले इस 20 दिवसीय शिविर में लगभग 1200 छात्र भाग ले रहे हैं.
अनुशासन, समर्पण और टीम भावना अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
मुख्य अतिथि श्री कानेकर ने युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि की सराहना की तथा प्रतिभागियों को व्यक्तित्व एवं खेलकूद के क्षेत्र में सफल जीवन जीने के लिए आवश्यक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, समर्पण एवं दलगत कार्य अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद मुख्य अतिथि और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का शिविर के अधिकारियों और प्रतिभागियों से परिचय कराया गया. इससे पहले, उप प्रबंधक (खेल) रघुनंदन पाढ़ी ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का समन्वयन किया. उद्घाटन समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ तकनीशियन (एसएसएम) अनिल मलिक द्वारा किया गया.
एथलेटिक्स, बैडमिंटन समेत 14 खेल विधाओं की दी जा रही कोचिंग
शिविर में नामांकित लगभग 1200 प्रतिभागी 14 विधाओं के खेलों जैसे एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, शतरंज, क्रिकेट, साइकिलिंग, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और पावर लिफ्टिंग और योग की बारीकियां सीखेंगे. विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं. बहु-स्थानीय शिविर का आयोजन बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, इस्पात स्टेडियम, इस्पात बास्केट बॉल परिसर, इस्पात इनडोर स्टेडियम और इस्पात स्टेडियम के शतरंज हॉल में किया जा रहा है. विदित हो कि ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर, जो 1986 में कुछ विषयों में मामूली भागीदारी के साथ शुरू हुआ था, पिछले कुछ वर्षों में पैमाने और प्रभाव दोनों में काफी विस्तार हुआ है. इसने अनेक एथलीटों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है तथा यह उभरती हुई खेल प्रतिभाओं की खोज और विकास के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता रहा है.
आरएसपी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. 28 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्निशमन सेवा कर्मियों के बीच सौहार्द्र, तंदरुस्ती और टीम भावना को बढ़ावा देना था. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था ने किया. इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) जेबी पटनायक भी उपस्थित थे. टीम प्रबंधकों, कोचों और खिलाड़ियों सहित कुल सात टीमों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कई रोमांचक मैचों के बाद प्रिवेंशन सेक्शन की टीम विजयी हुई, जिसने फाइनल में सीसीडी फायर स्टेशन की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से हराया. इस कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) एस गोस्वामी और वरिष्ठ अग्रणी अग्निशमन संचालक डीडी जेना द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद