Jharsuguda News: 45.2 डिग्री तापमान और झुलसाने वाली हवाओं ने जीना किया दुश्वार

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 26, 2025 12:04 AM
feature

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार राज्य का सबसे गर्म शहर बना हुआ है. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 20 तारीख से पारा लगातार ऊपर की ओर ही चढ़ रहा है. मंगलवार को सर्वाधिक तापमान 462 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

खदान क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

झारसुगुड़ा में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. खनन क्षेत्रों में जल संकट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दिन में 10 बजे के बाद सड़के सुनसान हो जा रही हैं और बाजारों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. आगे भी यही स्थिति बने रहने की संभावना के कारण लोग चिंतित हैं. दूसरी ओर लू लगने का खतरा भी बढ़ गया है.

भाजपा ने पांच स्थानों पर खोला प्याऊ

विधायक ने आश्रय स्थल बनाने का दिया प्रस्ताव

झारसुगुड़ा में प्रचंड गर्मी की लहर और लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नगरपालिका परिषद की ओर से अस्थायी आश्रय स्थल खोले गये हैं. हालांकि, ट्रैफिक पोस्ट पर छाया की व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मियों को तेज धूप में लंबे समय तक खड़े रहने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सरबहाल रेलवे फाटक, चौकीपाड़ा रेलवे फाटक, गोशाला रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन चौक पर आश्रय की व्यवस्था करने की सलाह नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी मानस रंजन मल्लिक को दी. उन्होंने राज्य राजमार्ग 10 पर तालपटिया चौक से बड़माल चौक के बीच दो स्थानों पर दो अस्थायी आश्रय स्थल खोलने की सलाह विभागीय अधिकारियों को दी, साथ ही आवारा गायों, मवेशियों और पक्षियों के लिए उचित व्यवस्था करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version