Rourkela News: 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 48 आदिवासी छात्र-छात्राएं सम्मानित
Rourkela News: सुंदरगढ़ आदिवासी मंच, अंगना और सामाजिक सेवा सदन ने जिले के मेधावी आदिवासी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | May 20, 2025 12:03 AM
Rourkela News: सुंदरगढ़ आदिवासी मंच, अंगना व सामाजिक सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में रामबहाल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में माध्यमिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले सुंदरगढ़ जिले के 48 आदिवासी छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर सिप्रियन विलियम किरो, सुनील जोजो, इग्नेस हांसदा, गीतांजलि टोप्पो, वेरोनिका डुंगडुंग समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इन स्कूलों विद्यार्थी हुए सम्मानित
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं में एनओएचएस गोबिरा, निर्मला बालिका स्कूल कईंसरा, सरकारी हाइस्कूल टांगरगांव, बालिका हाइस्कूल हमीरपुर, सेंट मेरी स्कूल राजगांगपुर, सेंट मेरी स्कूल सुंदरगढ़, विमला देवी हाइस्कूल, केसरामाल हाइस्कूल, रानीबंध हाइस्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कांसबाहाल, विमला देवी हाइस्कूल लाइंग, पंचायत सरकारी हाइस्कूल कांसबाहाल, पीएमश्री सरकारी हाइस्कूल कुतरा, पंचायत हाइस्कूल एकमा, बरंगाकछार नोडल हाइस्कूल, सरकारी हाइस्कूल देवकरणपुर, पीएमश्री कुतरा विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे. इस अवसर पर बताया गया कि यह कार्यक्रम न केवल सम्मान की बात है, बल्कि यह अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा का स्रोत भी है. इसने जनजातीय समुदाय में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
समरा ओराम एजुकेशन ट्रस्ट ने छात्रों को प्रदान किये प्रमाण पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है