Sambalpur News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे सैनिकों की बहादुरी का प्रमाण : धर्मेंद्र प्रधान

Sambalpur News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संबलपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 17, 2025 12:02 AM
feature

Sambalpur News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के जवानों को नमन करने के लिए शुक्रवार को संबलपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह संबलपुर सांसद धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव, पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक समेत बड़ी संख्या में अंचल की जनता शामिल रही. सबने अपने हाथों में तिरंगा पकड़ रखा था तथा समूचा अंचल भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के उद्घोष से गुंजायमान रहा.

प्रायोजित आतंकवाद का एक त्वरित, सटीक और निर्णायक जवाब था

उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि यह यात्रा न केवल हमारे गौरवशाली तिरंगे के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस के प्रति सम्मान का प्रतीक भी थी. जिनकी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अथक प्रतिबद्धता की पुष्टि एक बार फिर ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हुई. जो प्रायोजित आतंकवाद का एक त्वरित, सटीक और निर्णायक जवाब था. उन्होंने एक मजबूत, अधिक सुरक्षित भारत के लिए प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटूट नेतृत्व के लिए भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर निश्चित रूप से दुनिया में कहीं भी प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सबसे घातक, त्वरित और सर्जिकल कार्रवाइयों में गिना जायेगा.

ऑपरेशन की आलोचना करने वाले मांगें माफी

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक राष्ट्र, एक झंडा, एक भावना, भारत माता की जय, जय हिंद की सेना का नारा लगाने के साथ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे सैनिकों की बहादुरी, राष्ट्र की सामूहिक इच्छाशक्ति और हमारे प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण है. जो लोग इस ऑपरेशन की आलोचना या अस्वीकृति कर रहे हैं, उन्हें अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्हें हमारे सशस्त्र बलों और इस देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

ब्रजराजनगर में निकली तिरंगा यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version