Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-2 में हादसा, ठेका मजदूर की मौत

Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-2 में हुई दुर्घटना में एक ठेका मजदूर की मौत सोमवार को हो गयी. वह लकी कंस्ट्रक्शन नामक संस्था की ओर से नियोजित था.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 22, 2025 12:39 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के एसएमएस-2 में सोमवार को हुए एक हादसे में ठेका मजदूर अभिराम महतो (54) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आरएसपी प्रबंधन ने मौत की पुष्टि की है. स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में सोमवार को ए शिफ्ट में लगभग 9:15 बजे यह घटना हुई.

क्रॉबर का उपयोग कर जाम को साफ करने के दौरान हुआ घायल

लकी कंस्ट्रक्शन का ठेका कर्मचारी अभिराम महतो एसएमएस-2 बीओएफ शॉप में कनवर्टर बी के पास निर्दिष्ट जाम कटिंग क्षेत्र में लांस जाम कटिंग में नियोजित था. क्रॉबर का उपयोग कर जाम साफ करने के दौरान वह घायल हो गया. उसे तुरंत ओएचएससी और फिर इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उसका शव आइजीएच के मोर्ग हाउस में रखा गया है. हादसे पर आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने शोक जताते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.

जलाईकेला का निवासी था मृतक, परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं

यूनियनों ने नौकरी और मुआवजा की मांग की

इस दुर्घटना की सूचना पाकर विभिन्न मजदूर यूनियनों के पदाधिकारी आइजीएच में पहुंचे. मजदूर यूनियन के पदाधिकारी मृतक के परिवार के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. यूनियन के पदाधिकारियों और ठेकेदार के बीच आइजीएच में हादसे को लेकर तीखी नोक-झोंक भी हुई. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक मुआवजे पर किसी तरह की सहमति नहीं बनी है और प्रबंधन के साथ यूनियन के पदाधिकारियों की बातचीत जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version