राउरकेला,भाजपा नेता निहार राय के अगले सियासी कदम पर सभी नजरें टिकी हुई हैं. मंगलवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे रामनवमी शोभायात्रा के बाद समर्थकों के साथ बैठक कर कोई फैसला लेंगे. फिलहाल उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है. वर्ष 2019 का चुनाव हारने के बाद वे लगातार जनता के बीच बने हुए थे और पार्टी के लिए लगातार काम करते नजर आये थे. इस बार चुनावी घोषणा के पहले ही उन्हें टिकट का दावेदार माना जा रहा था. विधायक शारदा नायक के खिलाफ उन्होंने पिछले चुनाव में 50 हजार से अधिक वोट लाकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन इस बार भाजपा का टिकट पूर्व कोयला मंत्री तथा राउरकेला की राजनीति के दिग्गज दिलीप राय को दे दिया गया. मंगलवार को ही भाजपा के टिकट की घोषणा हुई और उसी शाम निहार राय के घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता जुट गये और अपना समर्थन निहार राय को देते हुए उन्हें अपना नेता बताया. साथ ही सभी ने एकस्वर में कहा कि जो भी फैसला निहार राय लेंगे वे सभी उनके साथ रहेंगे. मौके पर निहार राय भी भावुक हो गए थे और रुंआसे होते हुए उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के बाद वे आगे की रणनीति तय करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं या पदाधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन निराशा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. इधर राउरकेला विधानसभा सीट को लेकर घमासान होने के कयास लगाये जा रहे हैं. राजनीति के दो दिग्गज शारदा नायक और दिलीप राय एक बार फिर आमने-सामने हैं.2014 में दिलीप राय ने शारदा नायक को शिकस्त दी थी. इसबीच निहार राय के अगले कदम पर ना केवल भाजपा बल्कि विरोधी दलों की नजरें भी टिकी हुई हैं. अगले कुछ दिनों में सियासी तसवीर साफ होगी कि निहार राय क्या फैसला लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें