Rourkela News: किसानों के बीच बादाम व टमाटर के बीज और जैविक खाद वितरित

Rourkela News: बिसरा ब्लॉक के जोड़ाबंध में एमएमजेजेजेएम योजना के तहत खरीफ बीज वितरण का शुभारंभ किया गया. किसानों को खाद व बीज प्रदान किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 19, 2025 11:50 PM
an image

Rourkela News: मुख्यमंत्री जनजाति जीविका मिशन (एमएमजेजेजेएम) की ओर से बिसरा ब्लॉक के जोड़ाबंध में खरीफ ऋतु के लिए जनजाति वर्ग के किसानों को बीज और जैविक खाद वितरण का शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आइटीडीए परियोजना प्रशासिका बिकरानी किसपोट्टा ने जनजातियों के सशक्तीकरण के लिए कृषि पर जोर देने के साथ इस योजना के तहत आइटीडीए अंतर्गत 4 ब्लॉकों में गठित 33 जनजाति जीविका परिषदों में इस सहायता को प्रदान किये जाने की जानकारी दी.

रोजगारोन्मुखी कृषि अपनाने पर जोर दिया

विशिष्ट अतिथि बिसरा ब्लॉक अध्यक्ष फूलमणि केरकेटा ने रोजगारोन्मुखी कृषि पर जोर दिया. स्थानीय डरेइकेला सरपंच फ्लोरा एक्का ने एमएमजेजेजेएम योजना के लाभ को लेकर रोजगार बढ़ाने के लिए उपस्थित किसानों को परामर्श दिया. इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक राकेश प्रधान ने एमएमजेजेजेएम सहायता से हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी और चालू आर्थिक वर्ष में होने वाले कार्यों पर चर्चा की. कृषि विशेषज्ञ लिपि रथ ने जैविक कृषि और जैविक खाद के प्रयोग पर जानकारी दी.

परियोजना प्रशासिका ने युवा उद्यमियों से बातचीत की

इस बीज वितरण कार्यक्रम में जोड़ाबंध ग्राम के 30 किसानों को बादाम और 10 किसानों को टमाटर बीज के साथ जैविक खाद और कीटनाशक दवा वितरित की गयी. परियोजना प्रशासिका ने जोड़ाबंध ग्राम में एमएमजेजेजेएम सहायता से हुए विभिन्न व्यावसायिक केंद्रों का निरीक्षण किया और युवा उद्यमियों से बातचीत की. कार्यक्रम का संचालन विषय विशेषज्ञ पद्मलोचन जोशी ने किया, जबकि ब्लॉक जीविका विशेषज्ञ शिव प्रसाद दास, जनजाति जीविका साथी बासंती ओराम और जोडाबंध जनजाति जीविका परिषद के सदस्यों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version