Rourkela News : ओल्ड स्टेशन रोड में फुटपाथ पर सोये बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौत

Rourkela News : प्लांट साइट थाना अंतर्गत ओल्ड स्टेशन रोड में फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 3, 2025 12:04 AM
an image

Rourkela News : प्लांट साइट थाना अंतर्गत ओल्ड स्टेशन रोड में मंगलवार की रात फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ओल्ड स्टेशन रोड में थोक मंडी है, जहां से सामान अनलोड कर रात में ट्रक लौट रहा था. मृतक की उम्र 65 वर्ष होगी, लेकिन उसका परिचय नहीं मिल पाया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने और मामले की जांच में जुटी है.

लोगों ने काटा बवाल, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और प्रशासन से भारी वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की. लोगों का कहना है कि इस रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही से हमेशा खतरा बना रहता है और ऐसे हादसे होते रहते हैं. स्थानीय निवासियों ने लिखित आश्वासन की मांग पुलिस से की है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि दिन के समय इस अंचल में भारी वाहनों के आवागमन पर पहले ही प्रतिबंध है. लेकिन अब रात के समय भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस रोड पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात किये जायेंगे, ताकि ऐसे हादसे न हों. लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ट्रक चालक ने थाना में किया सरेंडर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने थाना में सरेंडर कर दिया है. दूसरी ओर इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता, तो शायद यह हादसा नहीं होता. अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक लोगों की मांग पूरी करता है और इस रोड पर सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version