Rourkela News: ओडिशा फुटबाल संघ (एफएओ) के तत्वावधान में आयोजित अंडर-15 सीएम ट्राफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बरगढ़ एफसी ने भुवनेश्वर एफसी को 3-2 से हराकर खिताब जीता. ओडिशा सरकार के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता व उप-विजेता टीम तथा श्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
जमीनी स्तर की प्रतिभाओं तक पहुंचने में सफल रही सीएम ट्रॉफी
सूयवंशी सूरज ने कहा कि ओडिशा के लिए यह गर्व का दिन है. हर टीम द्वारा दिखायी गयी प्रतिबद्धता और साहस से पता चलता है कि सीएम ट्रॉफी जमीनी स्तर की प्रतिभाओं तक पहुंचने और उन्हें आगे बढ़ाने में सफल रही है. यह तो बस शुरुआत है. अन्य अतिथि एफएओ के अध्यक्ष व झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि बरगढ़ की जीत ग्रामीण ओडिशा में उभरती प्रतिभा का प्रमाण है. यह फाइनल सिर्फ एक मैच नहीं, यह सपनों, अनुशासन और नियति का उत्सव है. ओडिशा ने साबित कर दिया है कि वह भविष्य में भारतीय फुटबॉल का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. खेल निदेशक दीपांकर महापात्र ने कहा कि बरगढ़ की यात्रा हमारे जिलों में अप्रयुक्त फुटबॉल क्षमता का प्रतीक है. हमें हर खिलाड़ी पर गर्व है और हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए मंच बनाना जारी रखेंगे. इस अवसर पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन व अन्य मंचासीन थे.
16 जनवरी को शुरू हुई थी प्रतियोगिता, खेले गये 858 मैच
इस टूर्नामेंट को ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग द्वारा ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन (एफएओ) और सभी 31 जिलों के जिला एथलेटिक संघों के सहयोग से क्रियान्वित किया गया था. 16 जनवरी 2025 को शुरू की गयी, अंडर-15 सीएम ट्रॉफी 2025 ओडिशा के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक आंदोलन के रूप में विकसित हुई. इसमें फाइनल सहित 858 आधिकारिक मैच खेले गये. एआइएफएफ के सीआरएस पोर्टल के माध्यम से लगभग 6,000 युवा फुटबॉलरों ने पंजीकरण कराया था.
इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का पुरस्कार
फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : सौम्या रंजन देबता (गोलकीपर, बरगढ़ एफसी)टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : श्रीजल किस्कू (भुवनेश्वर एफसी)
सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर : आशीष कुमार (भुवनेश्वर एफसी)सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर : प्रदीप टुडू (बरगढ़ एफसी)
बरगढ़ एफसी को मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दी बधाई
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विजेता बरगढ़ एफसी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य में खेलों को लोकप्रिय बनाने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रतिभा अनेक होती हैं, लेकिन लक्ष्य एक ओडिशा को खेलों के क्षेत्र में एक सशक्त राज्य बनाना. बरगढ़ एफसी को विजेता बनने पर हार्दिक बधाई. साथ ही, भुवनेश्वर एफसी समेत सभी भाग लेने वाली टीमों ने जिस उत्साह और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की पहल से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए मजबूत आधार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद