Bhubaneswar News: भारत बंद का ओडिशा में परिवहन क्षेत्र पर दिखा व्यापक असर, बस स्टैंड में फंसे रहे यात्री
Bhubaneswar News: भारत बंद को लेकर श्रमिक संगठनों ने भुवनेश्वर के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया. जिससे यातायात सेवा प्रभावित रही.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 9, 2025 11:59 PM
Bhubaneswar News: केंद्र सरकार की कथित श्रमिक-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट-समर्थक नीतियों के विरोध में विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का ओडिशा में परिवहन क्षेत्र में असर देखा गया. विशेष रूप से भुवनेश्वर और कटक में जनजीवन प्रभावित हुआ. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मास्टर कैंटीन चौक, वाणी विहार और जनपथ जैसे प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन करते हुए रास्तों को अवरुद्ध कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने जयदेव विहार ओवरब्रिज जाम किया
आमो बस और निजी बसों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने जयदेव विहार ओवरब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों को भी जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं और सैकड़ों यात्री घंटों फंसे रहे. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ इलाकों में यातायात व्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हुई. मास्टर कैंटीन क्षेत्र समेत कई प्रमुख मार्गों पर यातायात सामान्य हुआ और अस्थायी रूप से रुकी हुई आमो बस सेवा भी फिर से शुरू कर दी गयी. कटक में भी बंद का व्यापक असर देखा गया, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस टर्मिनल से बस सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं. कुछ सरकारी और आमो बसों को छोड़कर अधिकतर निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं.
ड्राइवरों की हड़ताल : ओडिशा में इंधन संकट होने की आशंका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है