Bhubaneswar News : संस्कृति और संस्कारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार : मोहन माझी

Bhubaneswar News : पुरी के मंगलाघाट पटना में राम चरित मानस मंदिर के भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 5, 2025 12:49 AM
an image

Bhubaneswar News : पुरी के मंगलाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को भव्य राम चरित मानस मंदिर के भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार संस्कृति और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

पद्मविभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने किया भूमि पूजन

इस भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मविभूषण जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने की और उन्होंने नये मंदिर के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराया. कार्यक्रम का आयोजन राघव परिवार ट्रस्ट द्वारा किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि पटना गांव में भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित एक भव्य मंदिर की स्थापना होने जा रही है. इस पावन अवसर पर जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन हमारे लिए एक वरदान के समान है. यह मंदिर हमारी हिंदू परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का एक अद्वितीय प्रतीक बनेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2036 तक के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है और उसी दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से चिह्नित समाज के चार वर्ग अन्नदाता (किसान), गरीब, महिलाएं और युवा के विकास को केंद्र में रखकर राज्य में कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है.

अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक पहुंच रही हैं हमारी सभी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के आशीर्वाद से हम 2036 तक एक समृद्ध ओडिशा और 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे. हमारी सभी योजनाएं अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और ओडिशा विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. भूमि पूजन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक नीम का पौधा रोपा और यज्ञ स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए शिलापट्ट की स्थापना की. मौके पर पुरी सांसद संबित पात्र, पिपिली विधायक आश्रित पटनायक, सत्यवादी विधायक ओमप्रकाश मिश्र तथा ब्रह्मगिरि विधायक उपासना महापात्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version