Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की लेटलतीफी रोजमर्रा की बात हो गयी है. लेकिन गुरुवार सुबह हद ही हो गयी. राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह 5:00 बजे करीब पांच घंटे 14 मिनट विलंब से रवाना हुई. जिससे यात्रियों में आक्रोश देखा गया. वहीं ट्रेन खुलने से पूर्व यात्रियों ने जमकर हंगामा भी मचाया.
सुबह 5:00 बजे रवाना होना था, 10:14 बजे गयी
जानकारी के अनुसार, राउरकेला से प्रत्येक दिन भुवनेश्वर के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के सुबह रवाना होने का निर्धारित समय 5:00 बजे है. इस ट्रेन से भुवनेश्वर समेत अन्य स्थानों पर रवाना होने के लिए यात्री पांच बजे के पहले ही पहुंच चुके थे. लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि ट्रेन अभी तक मालगोदाम स्थित वाशिंग लाइन से धुलकर नहीं पहुंची है. सुविधा केंद्र में पूछताछ करने पर वहां मौजूद कर्मचारी ट्रेन के पहुंचने का सटीक समय नहीं बता पा रहे थे. जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी गयी और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया. इन यात्रियों में कई ऐसे थे, जिन्हें मेडिकल से संबंधित काम के लिए भुवनेश्वर जाना था, तो कई युवा भी थे जिन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए भुवनेश्वर की यात्रा करनी थी. इसके अलावा कुछ लोगों को शादी-विवाह समेत अन्य काम के लिए झारसुगुड़ा, संबलपुर, अनुगूल, तालचेर या भुवनेश्वर जाना था. लेकिन ट्रेन आने में विलंब होने से उनमें निराशा देखी गयी. उनका कहना था कि राउरकेला से ही ट्रेन को खुलनी है, तो इसकी वाशिंग करने में इतनी देरी क्यों की गयी. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. जिसके बाद करीब पांच घंटे 14 मिनट के विलंब से ट्रेन धुलकर प्लेटफॉर्म पर पहुंची और 10:14 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई.
सुविधा केंद्र से सही जवाब नहीं मिलने से हुई परेशानी
युवा कांग्रेस के नेता ज्ञानेंद्र दास ने कहा कि मैं यहां पर अपने एक परिजन को छोड़ने आया था. यहां आकर देखा तो पता चला कि ट्रेन की वाशिंग नहीं होने से ट्रेन को निर्धारित समय पर रवाना नहीं किया जा पा रहा है. जिससे यात्री परेशान रहे. इसके लिए जिम्मेदार रेल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एक अन्य यात्री ने कहा कि हम अपने साथ 60 कराटे खिलाड़ियों को लेकर भुवनेश्वर जा रहे हैं. इसके लिए हम सुबह 5:30 बजे स्टेशन पर पहुंच गये थे. लेकिन इंटरसिटी ट्रेन कब तक रवाना होगी, विलंब का कारण क्या है, इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी जा रही है. जिससे परेशानी तो हुई है. अमरेंद्र नामक एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन से अपने एक दोस्त की शादी में अनुगूल जाना था. मैं सुबह पांच बजे से पहले ही स्टेशन पहुंच गया था. लेकिन यहां आकर देखा कि ट्रेन पहुंची ही नहीं है. करीब पांच घंटे के बाद ट्रेन पहुंची. रेलवे को इस समस्या का समाधान करने की दिशा में ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद