Rourkela News: ओडिशा के प्रति बीजू बाबू का योगदान अद्वितीय : शारदा नायक

Rourkela News: उत्कलमणि गोपबंधु कल्याण ट्रस्ट ने बीजू बाबू की जयंती मनायी. इस अवसर पर सांस्कृतिक महोत्सव आकर्षण का केंद्र रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:14 AM
an image

Rourkela News: उत्कलमणि गोपबंधु कल्याण ट्रस्ट और ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, ओडिशा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय आइडीएल समाज मंगला केंद्र परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2025 का आयोजन गुरुवार शाम को किया गया. इसकी अध्यक्षता संस्था के संपादक एवं समाजसेवी अरुण कुमार परिडा ने की.

गांव को काम व मां के सम्मान का नारा दिया था बीजू पटनायक ने

राउरकेला विधायक और पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बीजू बाबू ने मुख्यमंत्री के रूप में जमीनी स्तर पर पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ओडिशा में पंचायतीराज अधिनियम-1992 लागू किया था. उन्होंने महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करके इतिहास रचा और गांव को काम व मां का सम्मान का नारा दिया था. श्री नायक ने युवाओं व छात्रों से उनके जैसे महान व्यक्तियों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने बतौर मुख्य अतिथि बीजू बाबू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम, राजनीतिक विचारों और सबसे बढ़कर नये ओडिशा के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बात की. सुंदरगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रद्युम्न त्रिपाठी और आइडीएल औद्योगिक संबंध प्रमुख रंजन मोहंती ने समारोह में अन्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बीजू बाबू के उत्कृष्ट कार्यों पर चर्चा की. दोनों ने कहा कि पारादीप बंदरगाह, सुनाबेड़ा मिग विमान कारखाना, राउरकेला में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (वर्तमान एनआइटी) और हीराकुद बांध के निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय था.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version