Rourkela News: डबल्स में उज्ज्वल और अरविंद की जोड़ी व सिंगल्स में ए सत्या राव ने जीता कैरम प्रतियोगिता का खिताब

Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन बंडामुंडा की प्रथम कैरम प्रतियोगिता का खिताब ए सत्या राव ने जीता है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 7, 2025 12:05 AM
an image

Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन बंडामुंडा के तत्वावधान में वरिष्ठ वर्ग के लिए आयोजित प्रथम कैरम प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक आयु के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें डबल वर्ग के फाइनल मुकाबले में उज्ज्वल भट्टाचार्जी और अरविंद सागर की जोड़ी ने ने तीन में से दो सेट जीतकर पीके माल और शांतिलाल तांती को हराकर खिताब अपने नाम किया. सिंगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में ए सत्या राव ने तीन में से दो सेट जीतकर संदीप रॉय को हराया और खिताब पर कब्जा जमाया.

अतिथियों ने विजेताओं को किया सम्मानित

इस टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डॉ तापस मजूमदार, अधिवक्ता श्यामल सहाय, रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एचसी मंडल और सचिव एचआर पाणि ने सभी खिलाड़ियों का सम्मानित किया. साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन बंडामुंडा के सभी सदस्यों ने रेलवे इंस्टीट्यूट के जीते मेंस कांग्रेस के नौ सदस्यों को उनकी जीत पर बधाई दी.

बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव : सभी नौ पदों पर मेंस कांग्रेस के प्रत्याशी जीते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version